बीते 21 जून को राजीव नगर थाना के दीघा आशियाना रोड पर दिनदहाड़े दर्जनभर अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान मालिक व उनके स्टाफ को बंधक बनाकर 5 करोड़ के गहने और 13 लाख नकद लूट लिए थे----इसी सिलसिले में पुलिस ने हुलिया के आधार पर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनके पास से सवा तीन किलो से ज्यादा सोना और सवा किलो चांदी बरामद कर लिया है.----एडीजी जीतेन्द्र कुमार के मुताबिक सोना लूट कांड का मास्टरमाइंड रवि गुप्ता है. रवि गुप्ता पर बिहार और बिहार के बाहर 16 अपराधिक केस दर्ज है.------पटना के आलमगंज का रहने वाले रवि गुप्ता के साथ पुलिस ने दो और अन्य को अबतक इस मामले में गिरफ्तार किया है. विकास और सीपू भी पूरी वारदात में रवि के साथ शामिल थे.-----

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें