एक जुलाई से कई ट्रेनों का टाइम टेबुल में बदलाव और कई का विलय किया गया है--------
इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेन की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है. अब यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार और बुधवार को इंदौर से और प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को राजेंद्र नगर से खुलेगी----पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोनल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ----------नए निर्दशों के मुताबिक नई समय सारिणी में पांच मिनट से लेकर एक घंटा तक का अंतर हो सकता है----------नए निर्देशों के मुताबिक पटना-हटिया और पटना-इस्लामपुर एक्सप्रेस का विलय कर अब इसे हटिया और इस्लामपुर के बीच चलाया जाएगा.--------------सिंकदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन दोबारा दो जुलाई से शुरू हो रहा है. बीच में इस ट्रेन को बंद कर दिया गया था. ये सप्ताह में मंगलवार और शनिवार को चलेगी.-----------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें