यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, जून 29, 2019

पटनासिटी में युवक को गोली मारकर किया ज़ख़्मी


एंकर:-पटना सिटी,सुवे में बढ़ते अपराध से पूरा पुलिसिया तंत्र फेल हो चुका है,पुलिस का कोई भी चाल अपराधियो के सामने काम नही कर रहा है।जिससे अपराधियो के सामने बौनी पड़ी पुलिस अपराधियो के सामने सुस्त पर गई है।यानी एक तरह से कह सकते है कि अपराधी मस्त है तो पुलिस पस्त है इसी कड़ी में आज खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा मंडी में मौरी एवम झंडा वयवसाय रवि कांत ठाकुर को अपराधियो ने गोली मारकर जख्मी कर दिया।रवि कांत को गोली लगते ही जमीन पर जा गिरा, खून से लहू-लुहान रवि को परिजनों ने ऑटो से ईलाज के राजेश्वर अस्पताल ले गये जँहा उसकी इलाज चल रही है तीन गोली लगने से रवि का हालत चिंताजनक बताई जा रही है बही घटना स्थल पर पहुँची एएसपी बलीराम चौधरी ने बताया कि ये घटना पैसे को लेकर हुई है लेकिन पुलिस अपराधियो को ग्रिफ्तार करने के लिये लगातार छापामारी कर रही है।


     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top