नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर जीतनराम मांझी ने दी सफाई....कहा तेजस्वी जी के उपर बहुत दबाव है...गर्मी में 200 से अधिक सभा करने के कारण थक गए है.....लोकसभा चुनाव में पार्टी के पराजय से वे मानसिक अपसेट हो गए है....उनको दुख सहन करने का अनुभव नही है.इस लिए कुछ दिनों के लिए राजनीति से दूर हो गए है-----
आप को बता दें कि आज हम पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के उपस्थिति में पटना में कोर कमिटी की बैठक की गई.... इस बैठक में नए सिरे से संगठन के पूर्ण गठन के साथ साथ संगठन की मजबूती,सदस्यता अभियान,वर्तमान राजनीति पर चर्चा हुई....

आप को बता दें कि आज हम पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के उपस्थिति में पटना में कोर कमिटी की बैठक की गई.... इस बैठक में नए सिरे से संगठन के पूर्ण गठन के साथ साथ संगठन की मजबूती,सदस्यता अभियान,वर्तमान राजनीति पर चर्चा हुई....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें