बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पिता लालू प्रसाद यादव से रांची के रिम्स अस्पताल में मुलाकात करने के लिए पहुंचे ----तेजप्रताप ने अपने पिता को श्री भागवतगीता गीता भेंट किया---आज शनिवार का दिन है और आज लालू प्रसाद से मुलाकाती का दिन होता है।तेजप्रताप यादव अपने पिता से मुलाकात के लिए शुक्रवार को हीं पटना से रांची के लिए निकल गए थे----सिक्यूरिटी जांच के बाद वो पिता से मिलने पहुंचे। उनके साथ एक दोस्त ने भी लालू से मुलाकात की---- राज्य और मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से लगातार हो रही मौत पर राजद की छात्र इकाई 23 जून को राजभवन तक मार्च करने वाली है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें