यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, मई 21, 2019

पटना में प्रेम प्रसंग में गई अमनराज की जान

स्लग,,,,प्रेम प्रसंग के मामले में गई  अमनराज की जान 

पटना।।राजधानी पटना के पत्रकार नगर थानाक्षेत्र में अपराधियों का दुस्साहस एक बार फिर देखने को मिला. जहाँ एक अमन राज नाम के छात्र की प्रेम प्रसंग के चक्कर में हत्या चाकुओ से गोद कर करने का मामला पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के मलाही पकडी चौक पर हुआ  यहाँ कोचिंग क्लास से निकले छात्र पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया गया है.इलाज के दौरान पीएमसीएच में उसकी मौत हो गयी.ढलती शाम की ये घटना से जहाँ लोगो में डर का माहौल बना ही वही  अपराधियों के बढते मनोबल ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद अपराधी भागने में सफल हो गए. मिली जानकारी के मुताबिक छात्र अमन राज, कंकड़बाग के अशोक नगर का रहने वाला है. मलाही पकड़ी के पास एक कोचिंग का छात्र था, जो 11वीं क्लास का ट्यूशन करता था. वह वह क्लास से बाहर निकला ही था कि बीच सड़क पर घात लगाए अपराधियों ने हमला कर दिया.
परिजनों की माने तो पूर्व में उसका किसी प्रकार का अदावत नहीं था और ना ही कभी कोचिंग या स्कूल में विवाद के बारे में मृतक अमन राज ने बताया था. हालाँकि पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है.वही इस पुरे मामले पर सिटी एस पी पूर्वी राजेन्द्र भील ने बताया की हत्या प्रेम प्रसंग के मामले में हुआ है अपराधियों की धर पकड़ में पुलिस लग गई है जल्द अपराधी पकडे जायेंगे ।।

               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top