यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, मई 18, 2019

पटनासिटी के आलमगंज से लुटेरा गिरफ्तार


दिनांक:-18-05-019.
एंकर:-पटना सिटी, आलमगंज थाना क्षेत्र के लड्डू अखाड़ा स्तिथ चेचरी पुल के पास विती रात तीन अपराधियो ने हथियार के बल पर एक युवक को गाड़ी रोकबाकर लूट को अंजाम दिया,जँहा लुटेरे ने युवक से छह हजार रुपये लूट लिया जिसकी भनक पुलिस को लगी पुलिस ने चारों ओर से नाकाबंदी कर लुटेरों को पकडना चाहा, लेकिन तीन में दो लुटेरा भागने में सफल रहा,और एक छोटू नामक लुटेरा को पुलिस ने ग्रिफ्तार किया,छोटू ने बताया कि राजेश उर्फ गटबा और विकाश उर्फ कनझप्पा के साथ मिलकर लूट जैसे घटना को अंजाम देता था,और विरोध करने पर उसी हत्या कर देता था।गौरतलब है कि 12 अप्रैल की भी रौशन नामक युवक की लड्डू अखाड़ा के पास लूट पाट किया था लेकिन जब रौशन ने विरोध किया तो उसे गोली मारकर हत्या कर दिया।सिटी एसपी पूर्वी राजेन्द्र प्रसाद भील ने बताया की ये सभी पेशवर लुटेरा है जो लूट पाट के दौरान हत्या भी कर देता है पुलिस इसी दो साथियो को ढूढने में लगी है फिलहाल पुलिस छोटू का आपराधिक रिकार्ड खंगालने में जुटी है।

          

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top