पटनासिटी अगमकुआं थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने मिथिलेश गोप को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना बुधवार अपराह्न की है। मिथिलेश गोप आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज का रहने वाला है। किसी के बुलावे पर वह अपनी स्कूटी से नंदलाल छपरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उसे प्यास लगी। वह नंदलाल छपरा मोड़ के पास स्कूटी से उतरा। वह ऑटो स्टैंड के पास पानी पीने को जा रहा था कि घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। इससे वह घायल होकर गिर गया। इससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। गोली मारने वाला भी फरार हो गया। घायल को आनन-फानन में उपचार के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजीत कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी और बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और यहां से निरीक्षण करने के बाद निजी नर्सिंग होम पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मिथिलेश को गोली मारी गई है। एक गोली पीठ में जबकि दूसरी बांह में लगी है। दरअसल संजीत का अपने गोतिया से पुरानी दुश्मनी चल रही है। मिथिलेश गौरीचक के रहने वाले छोटंकी गोप के बेटा और भतीजा की हत्या में नामजद रहा है।
Live News
बुधवार, मई 22, 2019
पटनासिटी आलमगंज निवासी मिथिलेश गोप को अपराधियों ने गोली मारी
Labels:
Big breaking..crime
patna city
patna city
Labels:
Big breaking..crime,
patna city
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें