बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अपने पैतृक गांव बी कोठी प्रखंड के मलडीहा पहुंचे. धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, अपने चचेरे भाई और छातापुर के निवर्तमान विधायक नीरज कुमार सिंह 'बबलू' और भाभी नूतन सिंह जोकि बिहार विधान परिषद की सदस्य भी हैं, के साथ गांव पहुंचे. यहां उन्होंने कुल देवी-देवता, ग्राम देवता और ऐतिहासिक बाबा बरूनेशवर मंदिर में पूजा अर्चना की. टीवी धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से दमदार छवि बनाने तथा लोकप्रियता हासिल करने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत 17 सालों के बाद अपने पैतृक गांव बड़हरा कोठी प्रखंड के मलडीहा गांव पहुंचे.यहां हर कोई सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने को बेताब दिखे--अभिनेता सुशांत भी यहां काफी सरल दिखे. सुशांत अपने फैन्स का ख्याल रखते हुए सबके भावनाओं का ख्याल रखते हुए सभी का अभिवादन करते हुए नजर आए. रविवार लगभग 10 बजे अभिनेता के मंदिर पहुंचते ही उपस्थित श्रद्धालु उन्हें एक नजर देख लेने को बेताब दिखे. बरनेश्वर में सभी मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत अभिनेता ने सभी परिजनों के अलावा अपने फैन्स के साथ फोटो भी खिंचवाए.--



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें