यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, मई 15, 2019

परिवार को मुश्किल वक्त में संभालने के लिए क्या कुछ नहीं किया--सपना चौधरी

हरियाणवी डांसर से बिग बॉस सेलेब्रिटी और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय  चुकी सपना चौधरी की निजी ज़िन्दगी के बारे में शायद किसी को नहीं पता ----उनकी स्ट्रगल स्टोरी भी काफी इंस्पायरिंग हैं, परिवार को मुश्किल वक्त में संभालने के लिए उन्होंने क्या कुछ नहीं किया. बिग बॉस के शो पर भी उन्हें काफी ताने सुनने पड़े थे-----
                             

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास अच्छी-खासी प्रॉपर्टी है----सपना चौधरी दिल्ली के पास नजफगढ़ में रहती हैं. सपना के पिता रोहतक में ही एक निजी कंपनी में काम करते थे. 2008 में जब पिता का निधन हुआ तो सपना की उम्र सिर्फ 12 साल थी. इसके बाद मां नीलम चौधरी और भाई-बहनों की जिम्मेदारी सपना के कंधों पर आ गई. घर चलाने के लिए सपना ने सिंगिंग और डांसिंग को करियर बना लिया------------- 
                              
                                                          
इंटरव्यू में सपना ने बताया था कि उनकी मां जब घर की छत पर चूल्हे पर खाना बनाती थीं तो उन्हें आस-पास मेरे ही गाने सुनाई देते थे और वो बहुत खुश हो जाती थीं.----उनके एक वीडियो ने उन्हें रातों-रात ऐसा मशहूर कर दिया कि उन्हें बिग बॉस से बुलावा आ गया. ये वीडियो था काले सूट में हरियाणवी गाने पर 'तेरी आख्या का यो काजल' पर डांस परफॉर्मेंस दे रहीं सपना चौधरी का. ये आज भी यूट्यूब पर मोस्ट ट्रेंडिंग वीडियो बना हुआ है-----आज सपना एक शो के लिए 5 लाख से भी ज्यादा चार्ज करती हैं और शोहरती की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास नजफगढ़ में एक आलीशान बंगला है, और ऑडी-फॉर्च्यूनर जैसी कई गाड़ियां हैं--------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top