मुजफ्फरपुर सेल्टर होम मामले में सह.आरोपी और पूर्व मंत्री मंजू वर्मा एनडीए के उम्मीदवार गिरिराज सिंह की बेगूसराय में रैली के दौरान मंच पर दिखीण् मंजू वर्मा आर्म्स एक्ट मामले में जेल में बंद थी और हाल ही में उन्हें जमानत मिली हैण्मुजफ्फरपुर सेल्टर होम में बहुत नौटंकी करने के बाद मंजू वर्मा ने कोर्ट में सरेंडर की थी जिसके बाद जेल भेज दिया गया था हालांकि मीडिया ने इस आरोपी को जेल भेजवाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी क्योंकि सता पक्ष लगातार मंजू वर्मा को बचाने में लगी थी लेकिन एक बार फिर से बीजेपी मंजू वर्मा को लेकर फजीहत झेलनी पड़ सकती है....पाटलीपुत्र से राजद उम्मीदवार मीसा ने मंजू वर्मा के मंच पर दिखने के सवाल पर कही कि अभी और भी बहुत लोग मंच पर दिखेंगी----


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें