हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं---ताज़ा मामला एक पुराना वीडियो को लेकर है ---जिसमें सपना स्टेज पर खड़ी रो-रोकर बात करती नजर आ रही हैं---सपना बोल रही हैं कि 'मुझे स्टेज पर खड़ा करके लोग गालियां सुना रहे हैं.' उन्होंने लोगों को तालियां बजाने से रोक दिया और कहा 'अगर मैं नाचती गाती हूं तो ये गलत कहां से है मैं किसी के आगे हाथ तो नहीं फैलाती.'----


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें