यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, मार्च 30, 2019

चुनाव में सबसे बड़ा तोहफा मिला इंटर छात्रों को,समय से पहले और बेहतर रिजल्ट मिला

बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का रिजल्‍ट जारी कर दिया है.-----इसमें 79.76 फीसदी छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम के रिजल्‍ट एक साथ जारी हुए.------तेरह लाख 15 हजार छात्रों के रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दिए गए हैं. आर्ट्स में कुल 79.53 फीसदी, कॉमर्स में 93.02 फीसदी, साइंस में कुल 81.20 फीसदी छात्र पास हुए हैं-----साइंस स्ट्रीम में पहले स्थान पर नालंदा की रोहिणी प्रसाद और अरवल के पवन कुमार टॉपर हैं, जिन्हें 94.6 फीसदी मार्क्स मिले हैं. दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के सत्यजीत सुमन हैं जिन्हें 94.4 फीसदी अंक मिले हैं. तीसरे स्थान पर मोहम्मद अहमद हैं ----कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ बरबीघा के सत्यम कुमार ने टॉप किया---- बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर सचिव आरके महाजन ने रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट bsebinteredu.in, bsebbihar.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया-------------बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) अधिकारी ने कहा कि बिहार बोर्ड के टॉपर्स को 1 लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी.





                        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top