यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, मार्च 29, 2019

शिवहर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी लवली आनंद

कांग्रेस में शामिल हुई लवली आनंद ने शिवहर सीट आरजेडी के खाते में जाने पर बागी तेवर अख्तियार कर लिया है. उन्होंने कहा कि वे इस लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगी.------शिवहर लोकसभा सीट पैसे के बल पर खरीदी गयी है. उन्होंने साफ कहा कि मैं शिवहर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर चुनाव मैदान में उतरकर वंहा की जतना का सम्मान करूंगी-----उन्होंने साफ कहा कि मैं शिवहर से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर चुनाव मैदान में उतरकर वंहा की जनता का सम्मान करूंगी----- लवली आनंद के पति आनंद मोहन शिवहर से दो बार सांसद रह चुके है और  मात्र कुछ वोट से हार हुई थी-------पति के जेल में रहने के बाबजूद लवली ने 2014 में बेहतरीन परफॉरमेंस किया था लेकिन महज कुछ वोटों से हार का सामना करना पड़ा था ---------

Report By-----राज कृष्णन 


                                                   

Image result for कांग्रेस में शामिल हुई लवली आनंद anand mohan image


Image result for कांग्रेस में शामिल हुई लवली आनंद anand mohan image
            

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top