भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और DDCA की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी पर अंडर-23 ट्रायल्स के दौरान हुए हमले को लेकर संघ के अध्यक्ष ने कहा है कि वह इस मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे. शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि जिन लोगों ने भंडारी पर हमला किया है, उन्हें एक ऐसे खिलाड़ी ने भेजा था जिसका चयन टीम में नहीं हुआ था. शर्मा ने कहा, 'भंडारी सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट का मैच स्टीफंस ग्राउंड पर अन्य चयनकर्ताओं के साथ देख रहे थे. एक खिलाड़ी उनके पास आया और पूछने लगा कि उसका चयन क्यों नहीं हुआ. इस पर भंडारी ने कहा कि चयन मेरिट के आधार पर किया गया है.'

शर्मा ने कहा, 'इसके बाद 10-12 लोग दीवार कूद कर आए और उन पर हमला कर दिया. पुलिस ने भंडारी का बयान ले लिया है. मैं उनके साथ अस्पताल में था. वह गंभीर रूप से घायल हैं. उनके सिर पर टांके लगे हैं.'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें