दिल्ली में करोलबाग के होटल अर्पित पैलेस में मंगलवार की सुबह भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में दिल्ली में तैनात आयकर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर सुरेश कुमार भी शामिल थे. आईआरएस अधिकारी सुरेश कुमार उसी होटल की चौथी मंजिल पर मौजूद कमरे में ठहरे हुए थे.------जब उन्होंने देखा कि नीचे जाने के रास्ते में आग लगी हुई है, तो वह घबराहट में चौथी मंजिल से ही नीचे कूद गए.-----ऊंचाई से कूदने की वजह से उनके सिर में गम्भीर चोट आ गई. उन्हें फौरन पास के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई. सुरेश कुमार पंचकुला के रहने वाले थे. घटना के बाद अस्पताल में सुरेश कुमार की बड़ी बहन सरिता पहुंची. वो अपने भाई की लाश देखकर बेहद सदमे में आ गई.
Live News
मंगलवार, फ़रवरी 12, 2019
होटल में भीषण आग लगने से आईआरएस अधिकारी सुरेश कुमार की मौत
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
patna
patna
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi,
patna
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें