यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, फ़रवरी 12, 2019

अशोक डिंडा पनी ही गेंद पर कैच लपकने के प्रयास में हुए चोटिल

बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को ईडन गार्डंस में सोमवार को टी-20 अभ्यास मैच के दौरान अपनी ही गेंद पर कैच लपकने के प्रयास में माथे पर चोट लग गई. डिंडा टीम कंसल्टेंट वीवीएस लक्ष्मण के मार्गदर्शन में बंगाल टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे.
                          Bengal pace spearhead Ashok Dinda

यह घटना उस समय हुई जब बल्लेबाज वीरेंद्र विवेक सिंह ने स्ट्रेट ड्राइव लगाया और डिंडा ने कैच लपकने की कोशिश की. गेंद उनके हाथ से छूटकर माथे पर जा लगी. चोट लगने के बाद वह क्रीज पर ही अपना सिर पकड़कर गिर पड़े. टीम के साथी उनकी मदद के लिए दौड़े. बाद में मेडिकल टीम भी मैदान में जा पहुंची.क्रिकेट संघ ने कहा, 'चिंता की कोई बात नहीं है, लेकिन उन्हें दो दिनों तक आराम की सलाह दी गई है.’ बंगाल की टीम मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 21 फरवरी को कटक में मिजोरम के खिलाफ पहला मैच खेलेगी.
34 साल के डिंडा ने बंगाल की ओर से खेलते हुए पिछले पांच फर्स्ट क्लास क्रिकेट मुकाबलों में 20 विकेट निकाले हैं. अब तक 115 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेल चुके डिंडा ने 28.35 की औसत से 417 विकेट चटकाए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top