यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, फ़रवरी 12, 2019

ASP लीपी सिंह खनन माफियाओं पर कहर बनकर टूटी,14 माफिया गिरफ्तार

बख्तियारपुर के गंगा घाटों पर अवैध बालू खनन की लगातार मिल रही शिकायतों के खिलाफ ASP लीपी सिंह के द्वारा की गई व्यापक कार्रवाई । ASP को खनन की
सूचना मिलने के बाद तत्काल उन्होंने छापामारी की । यह करवाईसा......सालिमपुर थाना क्षेत्र के सुंदरपुर इलाके में गई। वहीं कार्रवाई के दौरान 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही सात ट्रैक्टर जिस पर बालू लदा था, एक पोकलेन, एक जेसीबी, एक मोटरसाइकिल, और दो हाईवा गाड़ियों को भी जब्त किया गया है। ASP ने बताया कि
खनन कार्य में लिप्त लोगों के पास अनुमति पत्र नहीं था।

       



         
               
सालिमपुर थाना को बुलाकर हिरासत में लिए गए लोगों और जब्त वाहनों को उनके हवाले किया गया है। वहीं सालिमपुर थाना को सबों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया है। छापेमारी के दौरान एएसपी के साथ रहने वाले सुरक्षा गार्डों और गोरखा जवानों ने भाग रहे लोगो को खदेड़ कर पकड़ा। आपको बता दें कि ASP लीपी सिंह जबसे आई है ,अपराधियों और अवैध कारोबारियों के लिये दुर्गा बनी हुई हैं। पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया हमारे संवादाता रवि शंकर ने।


           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top