2015 की यूपीएससी टॉपर रहीं टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पति अतहर के साथ लुंगी डांस की तैयारी करते हुए नजर आ रही हैं...टीना डाबी और अतहब दोनों लुंगी पहने नजर हुए आ रहे हैं. इस तस्वीर पर कई हजार लाइक्स मिल चुके हैं और काफी कॉमेंट्स भी आ रहे हैं.डाबी और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अफसर हैं.2015 की यूपीएसएसी टॉपर टीना डाबी ने रनरअप रहे कश्मीरी युवक अतहर आमिर उल शफी खान से हाल ही में शादी की थी.टीना डाबी को ट्रैवल करना बेहद पसंद है औऱ वह कई देशों की यात्रा कर चुकी हैं.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें