पटना के कदमकुआं थानांतर्गत बिगत एक माह से फरार चल रही 16 वर्षीय
छात्रा रिमी और युवक सोयम को पुलिस ने राजेंद्र नगर ओवर ब्रिज स्थित एक मकान से देर
रात गुप्त सुचना के
आधार पर बरामद
किया--------नाबालिग छात्रा
के माता पिता ने बताया की, छात्रा युवक के बहकावे में आकर रात में अपने पूरे परिवार को नशे की दवा खिलाकर घर से जेवरात ,नकद रुपए
और लैपटॉप लेकर फरार हुई थी-------इसके पहले भी छात्रा दो बार घर से भाग चुकी थी------जिसे
प्रशासन ने बरामद कर माता पिता को सौंपा दिया------फ़िलहाल छात्रा को मेडिकल जांच के
लिये भेज दिया गया है-----
Live News
बुधवार, अप्रैल 25, 2018
एक माह से फरार चल रही 16 वर्षीय छात्रा बरामद
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
patna
patna
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi,
patna
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें