यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, अप्रैल 25, 2018

पटना में एमभीआई की महिला क्लार्क से छेड़खानी

पटना में एमभीआई की महिला क्लार्क ने अधिकारी संजय कुमार अक्ष पर कई बार छेड़खानी करने का आरोप लगाया है-----पीड़िता महिला ने महिला थाना में  इंसाफ की गुहार लगाई है------वही एसएसपी के आदेश के बाद मामला दर्ज हुआ था-------बता दें की जब कोई करवाई नही हुई तो पीड़ित महिला पटना के महिला आयोग पहुची वहां से भी दो बार सम्मन भेजने के बाद भी  अधिकारी संजय कुमार अक्ष  अपना पक्ष रखने  नही आये थे--------जिसपर महिला आयोग की सदस्यता उषा विद्यार्थी ने कहा कि एक बार और नोटिश भेजा जाएगा अगर उसके बाद भी अधिकारी नही आये तो कानूनी कार्रवाई किया जाएगा------

                     
        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top