बेगूसराय में बीती रात बेखौफ
अपराधियों ने एक बार फिर कपड़ा व्यवसायी पिता-पुत्र को गोली मार दी------जिससे
दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए ,जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम
में चल रहा है--------घटना नगर थाना क्षेत्र के मुंगेरी गंज की है-------बताते
चलें कि बीती रात दवा व्यवसाई वरुण कुमार अग्रवाल और ओम अग्रवाल अपनी दुकान को बंद
करके घर मुंगेरी गंज वापस जा रहे थे, इसी
दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने जोर से उन्हें रुकने के लिए बोला लेकिन जब
वह नहीं रुके तो अपराधियों ने पिता-पुत्र दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी-------फायरिंग
की आवाज सुनकर लोग जब घर से निकले तो अपराधी वहां से फरार हो गए--------स्थानीय
लोगों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया ,जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है------फिलहाल
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है-----
Live News
बुधवार, अप्रैल 25, 2018
बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने पिता-पुत्र को गोली मार दी
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें