यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, फ़रवरी 25, 2018

अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन

दिलकश अदाओं से सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली वरिष्ठ अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. ‘‘सदमा', ‘‘चांदनी', ‘‘लम्हे' से लेकर ‘‘इंग्लिश विंग्लिश' और ‘‘मॉम' आदि फिल्मों में तक विविधतापूर्ण किरदारों को पर्दे पर सजीव बनाने वाली श्रीदेवी 54 वर्ष की थीं....श्रीदेवी ने अपनी अंतिम श्वांस दुबई में ली जहां वह अपने परिवार के साथ अपने भतीजे मोहित मारवाह के विवाह समारोह में शामिल होने गई थीं.....श्रीदेवी की दो पुत्रियां... जाह्नवी और खुशी हैं. वर्ष 2013 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित की जा चुकीं....फिल्म ‘‘हिम्मतवाला' में अभिनेता जीतेंद्र के साथ आईं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. ‘‘हिम्मतवाला' के बाद श्रीदेवी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और नायक प्रधान फिल्मों के दौर में उन्होंने ‘‘मवाली' (1983), ‘‘तोहफा' (1984), ‘‘मिस्टर इंडिया' (1987), ‘‘चांदनी' (1989), ‘‘चालबाज' (1989), ‘‘लम्हे' (1991) और ‘गुमराह' (1993) जैसी फिल्में दीं......श्रीदेवी ने अनिल कपूर के बड़े भाई बोनी कपूर से विवाह किया और करीब 15 साल तक रूपहले पर्दे पर नजर नहीं आयीं. इस लंबे अंतराल में अपनी दो बेटियों की परवरिश करने के बाद श्रीदेवी साल 2012 में गौरी शिंदे के निर्देशन में बनी ‘‘इंग्लिश विंग्लिश' में नजर आयीं. .....

श्रीदेवी का निधन : तमिलनाडु के छोटे गांव से बॉलीवुड की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार तक का सफर, देखें श्री का आखिरी VIDEO
LIVE: दुबई में श्रीदेवी के शव का किया जा रहा है पोस्टमॉर्टम


                                      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top