यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, फ़रवरी 23, 2018

गांधी मैदान में 8 अप्रैल को होने जा रहे गरीब महा सम्मेलन की तैयारी पूरे शबाब पर......Er. अजय यादव

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 8 अप्रैल को होने जा रहे गरीब महा सम्मेलन की तैयारी पूरे शबाब पर है। दर्जन भर से अधिक जिलों  में रास्ट्रीय अध्यक्ष पु.मुख्यमंत्री जी का दौड़ा और उसमें उमड़ी भीड़ से यह संकेत मिल रहा है कि गांधी मैदान में होने बाली रैली में राज्य भर के गरीब अपनी ताकत दिखाएंगे।मांझी सरकार द्वारा उनके शासन काल मे लिए गए फैसले को लागू होने तक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा गरीबों के हिट में सरकार में रहकर भी सरकार को आईना दिखाने का काम करेगी।बालू बंदी से राज्य के निर्माण क्षेत्र में लगे कामगार भाईयों को  भुखमरी का सामना करना पड़ रहा है।दूसरी तरफ बड़े पैमाने पर गरीबों को नशाबंदी के नाम पर पकड़ा जा रहा है और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है।खासकर कर मुसहर भुइयां जाती के लोगों को जिनके पास जमानत लेने के लिए कोई संपत्ति या आधार नही होता वैसे लोगो को सरकार जेल भेज रही है परंतु माफिया ट्रकों एवम भारी वाहनों से पुलिस प्रशासन के साथ मिली भगत कर शराब को गाँव गाँव तक पहुचने में कामयाब हैं।इन्ही सभी मूढ़ों को लेकर पार्टी आगामी 8 अप्रैल को तमान बिहार के सभी जाती,वर्ग,मजहब के गरीबों को रैली में आने का आह्वान कर रही है ताकि उनके अधिकार का कोई दूसरा हनन न कर सके।इसी सम्मेलन की सफलता हेतु आगामी 25 फरवरी को रास्ट्रीय कोर कमिटी की बैठक पटना में बुलाई गई है जिस बैठक को रास्ट्रीय अध्यक्ष संबोधित करेंगे।

                                                       

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top