बिहार-झारखंड का डॉन कहा जाने वाला शातिर अपराधी अखिलेश सिंह गुरूग्राम से गिरफ्तार किया गया है। उसे आज सुबह झारखंड पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने हरियाणा के गुड़गांव से गिरफ्तार किया है। जमशेदपुर का यह शातिर अपराधी पुलिस इंस्पेक्टर पर गोली चलाने समेत कई मामलों में वांछित था। उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित है......गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया है कि अखिलेश सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जमशेदपुर पुलिस की एक टीम कई दिनों से दिल्ली और आसपास के क्षेत्र में डेरा डाले हुई थी..... झारखंड पुलिस ने मंगलवार देर रात डीएलएएफ इलाके में स्थित बी-520बी सुशांत लोक में छापामारी की। पुलिस के वहां पहुंचते ही अखिलेश और उसके गुर्गों ने पुलिस पर गोलियां चला दी.... पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पैर में गोली लगने से अखिलेश घायल हो गया। घायल अवस्था में ही उसे गिरफ्तार कर .......अखिलेश सिंह मूलरूप से बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र के नगवां गांव का रहने वाला है। उसके पिता का नाम चंद्रगुप्त सिंह है जो पुलिस विभाग में कार्यरत थे....अखिलेश सिंह पर कुल 52 आपराधिक मामले दर्ज हैं........श्री लेदर्स के मालिक आशीष डे की हत्या,,,,जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में भारत-वेस्ट इंडीज का मैच के दौरान जेलर की हत्या ,,,,रिटायर्ड जज पैर गोलीबारी सहित कई मामला में पुलिस को तलाश थी................................
Live News
बुधवार, अक्तूबर 11, 2017
बिहार और झारखंड का इनामी शातिर अपराधी गुड़गांव से गिरफ्तार
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें