पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र से पुलिस uने दो शराब कारोबारी और एक शराबी को गिरफ्तार किया है ! पुलिस की माने तो गुप्त सूचना मिली थी पार्टी गली से शराब की डिलेबरी की जा रही है ! जिसके आधार पर एक घर में छापेमारी की गई ,जहाँ कूलर में छिपा कर रखा गया 29 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ राकेश नाम का कारोबारी को गिरफ्तार किया है ! बही मोर्चा रोड इलाके से छापेमारी कर शराब पिलाने वाले कारोबारी और एक शराब पिने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ! फ़िलहाल पुलिस तीनो आरोपी को जेल भेज दिया है !
Live News
गुरुवार, अक्तूबर 12, 2017
पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र से पुलिस uने दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया
Labels:
breakingnews
crime
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
crime,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें