यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, अक्तूबर 11, 2017

लड़कियों डरो मत, पटना पुलिस आपके साथ है......

महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ की घटनाएं बड़ी समस्या का रूप ले चुकी हैं.....पटना पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया है और  डटकर सामना करने के लिए हौसला लाने की आवश्यकता है, क्योंकि पटना पुलिस उनके साथ है।....स्कूल और कॉलेजों के समय गेट के आसपास मनचलों का जमावड़ा लगने पर थानेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया था।....शिक्षण संस्थानों के इर्द-गिर्द जमघट लगाने वालों को कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहां पढऩे वाली छात्राएं या पढ़ाने वाली महिला शिक्षक ऐसी शिकायत मिलने तत्काल 100 नंबर पर सूचना दे सकती हैं। उसपर अविलंब कार्रवाई की जाएगी...तीन बड़े महिला कॉलेजों के मुख्य द्वार पर पटना पुलिस का डायल 100 बूथ लगा है। उत्पीडऩ और छेड़छाड़ से संबंधित शिकायत पर अगर शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख कार्रवाई नहीं करते तो वे अपनी बात सीधे पुलिस तक रख सकती हैं। बूथ में रखे फोन का रिसीवर उठाने के बाद 0 से 9 के बीच कोई भी नंबर दबाने पर कॉल पटना पुलिस के कंट्रोल रूम में लग जाएगी....समस्या बताते ही कुछ मिनट के भीतर पुलिस उन तक पहुंच जाएगी। इस सुविधा के लिए कोई शुल्क अदा नहीं करना होगा। पीडि़त अपने मोबाइल से भी 100 नंबर पर संपर्क कर सकती हैं। अगर वह अपनी बात बोलकर बताने में सहज महसूस नहीं कर रही हैं, तो वे पटना पुलिस के नंबर 9939919191 पर वाट्सएप मैसेज भेज सकती हैं.....

                                           Image result for manumaharaj image

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top