पटना राजीव नगर में अवैध मकानों को तोड़ने पहुंची पुलिस पर लोगों ने जमकर पथराव किया, जिसमें कई पुलिस वाले घायल हो गए.......कई मीडियाकर्मियों को भी चोटें आई....अवैध निर्माण को रोकने के लिए पहुंची पुलिस को लोगों ने खदेड़ दिया है और जीप में आग लगा दी है।....ये घटना पटना राजधानी के दीघा-राजीव नगर इलाके के कृष्णा नगर की है...........कोर्ट के आदेश पर अवैध मकानों को तोड़ने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया..वहां हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने जेसीबी मशीन को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया और जमकर पथराव किया.........आक्रोशित लोगों ने पुलिस की तीन जिप्सी में आग लगा दी है.... 1974 में राज्य सरकार ने किसानों से राजीव नगर की 1024 एकड़ जमीन लेकर हाउसिंग बोर्ड को देने का फैसला किया था। सरकार ने जमीन हाउसिंग बोर्ड के नाम तो कर दिया, लेकिन लोकल लोगों का कहना है कि उन्हें इसके बदले मुआवजा नहीं मिला।
मुआवजा नहीं मिलने के चलते किसानों ने जमीन पर कब्जा बनाए रखा और अवैध रूप से यहां मकान बनते गए। किसानों ने बिना पेपर के जमीन बेंच दी, जिस पर लोगों ने घर बना लिए। दीघा आशियाना रोड के पूर्व की तरफ 600 एकड़ जमीन पर मौजूदा समय में घनी आबादी है.......
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें