बिहार में 1300 करोड़ रुपये सृजन महाघोटाले में आरोपी बीजेपी नेता विपिन शर्मा ने दिल्ली में एक दर्जन फ्लैट खरीदा था.जांच एजेंसियों के हाथ पूरे भुगतान से जुड़े 5 करोड़ से अधिक के मनी ट्रेल के कागजात हाथ लगे हैं। इस मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है। सूत्रों के अनुसार विपिन शर्मा ने दिल्ली के गार्डिनिया बिल्डर के निर्माणाधीन अपार्टमेंट में करीब 5 करोड़ का भुगतान कर 10 फ्लैट बुक कराए थे। विपिन शर्मा ने कुछ फ्लैट अपने नाम जबकि कुछ अपने संबंधियों के नाम से बुक कराए थे लेकिन सबका भुगतान सृजन के खातों से सीधे किया गया.विपिन शर्मा का दिल्ली और बॉम्बे में जमीन और अपार्टमेंट में और भी निवेश है। ये सारा पैसा सृजन की काली कमाई का हिस्सा है जो सरकारी बैंको से गबन किया हुआ है..
Live News
मंगलवार, सितंबर 05, 2017
सृजन महाघोटाले.. बीजेपी नेता विपिन शर्मा ने दिल्ली में एक दर्जन फ्लैट खरीदा था.
Labels:
breakingnews
Hindi
Hindi
Labels:
breakingnews,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें