यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, सितंबर 04, 2017

बड़ा खुलासा: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत व पाकिस्तान के फाइनल मैच में लगा था करोड़ों का सट्टा

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत व पाकिस्तान के फाइनल मैच में  पचास से अधिक युवा कारोबारी भी ऐसे हैं, जिन्होंने आइपीएल व चैंपियंस ट्रॉफी में सट्टा लगाकर लाखों रुपये गंवा दिए। जेल भेजा गया सट्टेबाज आलोक एजेंट की भूमिका निभा रहा था, जो ग्राहक सेट करता था। शास्त्रीनगर निवासी आलोक पहले राजस्थान में ही काम करता था। पिछले कुछ साल से वह पटना में रहने लगा। इसी वर्ष उसकी मुलाकात दीघा के रहने वाले एक युवक से हुई। उसने सट्टा बाजार का भाव उसे समझाया। इसके बाद आलोक को राजस्थान के जयपुर में बैठे आरिफ का पता दिया। पुलिस अब दीघा के उस युवक की तलाश में जुटी है। वहीं आलोक ने दानापुर व पटना शहर के आधा दर्जन से अधिक लोगों के नाम बताए थे जो क्रिकेट में सट्टा का खेल खेलते हैं। आलोक ने पुलिस को बताया कि इस खेल में 70 से अधिक कारोबारी और युवा लाखों रुपये का दांव हार चुके हैं। 


                                                    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top