यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, सितंबर 05, 2017

लालू की बेटी मीसा भारती का फार्म हाऊस सील

मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए लालू यादव की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित  बिजवासन  फार्म हाउस को सील कर दिया है........ मीसा पर आरोप है कि फर्जी कंपनियों से मिले पैसे से भारती ने ये फार्महाऊस खरीदा है। मीसा समेत उनके पति पर भी फर्जी कंपनियों से पैसे जुटाने का आरोप है....साल 2008-09 में शैल कंपनियो के जरिए जब पैसा आया था, तब लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री थे... मीसा का यह फॉर्म हाउस नंबर 26 पालम में बना हुआ है. फार्म हाउस की कागजों में कीमत 1.41 करोड़ रुपये है, वहीं संपत्ति की बाजार में कीमत 40 करोड़ रुपये की है। मीसा-शैलेश पर फर्जी कंपनियों के सहारे 800 करोड़ की ब्लैकमनी को व्हाइट करने का आरोप है....

                                                      

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top