यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, अगस्त 09, 2017

दीपक मिश्रा भारत के 45 वें प्रधान न्यायाधीश होंगे

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा भारत के 45 वें प्रधान न्यायाधीश होंगे और न्यायमूर्ति जे एस खेहर की जगह लेंगे--------कानून मंत्रालय ने अधिकारिक अधिसूचना जारी करते हुए मिश्रा की प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति की घोषणा की-----सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों में अच्छे स्पीकर के तौर पर गिने जाने वाले न्यायमूतर्ति मिश्रा कई बड़े फैसलों का हिस्सा रहे हैं-------न्यायमूतर्ति मिश्रा प्रधान न्यायाधीश के पद पर 13 महीने तक रहेंगे और वह इस पद पर 28 अगस्त को आसीन होंगे------चीफ जस्टिस के तौर पर उनके हाथों में राम मंदिर और बाबरी मस्जिद जैसा विवादित विषय होगा-------उनका कार्यकाल व्यस्त रहनेवाला होगा क्योंकि प्रधान न्यायाधीश के तौर पर वह अयोध्या भूमि मालिकाना हक मामले के अलावा कई बड़े मुद्दे जैसे कावेरी जल विवाद, सेबी-सहारा अदायगी विवाद, बीसीसीआई सुधार, पनामा पेपर लीक और निजता नीति जैसे अहम मुद्दों पर फैसला करने वाली पीठों का हिस्सा होंगे------

                               

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top