यह ब्लॉग खोजें

Live News

गुरुवार, अगस्त 10, 2017

जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का बिहार दौरा आज से शुरू------जदयू ले सकती है बड़ा एक्शन!----महागठबंधन टूटने से नाराज चल रहे हैं शरद यादव-----

बिहार के तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंच चुके हैं. शरद की यात्रा को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है--------उन्होंने कहा कि बिहार के 11 करोड़ लोगों के साथ आघात और धोखा हुई है--------जिससे उनका विश्वास टूटा है. शरद ने कहा कि जनता के साथ-साथ गठबंधन का ईमान भी बिहार में टूटा है-------मैं 40 साल से बिहार को देख रहा हूं------मैं चुनाव के दौरान भी डेढ़ महीने बिहार में था और मैंने दिन-रात महागठबंधन का प्रचार किया था-----गठबंधन पांच साल के लिये हुआ था लेकिन ये पूरा नहीं हुआ जो दुर्भाग्य है. शरद ने इतिहास का हवाला देते हुए कहा कि 70 सालों में ऐसा कोई मौका नहीं आया कि दो दल अलग-अलग मैनिफेस्टों साथ लड़े हों और उसके तुरंत बाद आपस में मिल जायें

           
                                         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top