यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, अगस्त 09, 2017

सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया

काश्र में आर्मी ने पुलवामा में 3 आतंकियों को मार गिराया है-------माछिल सेक्टर में सोमवार को अंजाम दिए गए ऑपरेशन के बारे में सेना ने बुधवार को जानकारी दी-------आर्मी ने कहा कि घनी झाड़ियों का फायदा उठाकर माछिल सेक्टर में 5 आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी-----इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया और 5 आतंकियों को मार गिराया------इनके पास से पाकिस्तान और चीन के हथियार बरामद किए गए------ऑपरेशन के कमांडर आरके सुरेश ने कहा, "इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला है------चीन और पाकिस्तान के हथियार के अलावा इन आतंकियों के पास से PAK से लाया राशन और दवाइयां भी मिली है-------बता दें कि साउथ कश्मीर के माछिल सेक्टर में सोमवार को सिक्युरिटी फोर्सेस ने 5 आतंकियों को मार गिराया था-------

                                                     

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top