यह ब्लॉग खोजें

Live News

शुक्रवार, जुलाई 28, 2017

राजद कांग्रेस नेताओं का हंगामा और नारेबाज़ी

सदन की कार्रवाई शुरु होने से पहले बाहर शुरु हुआ राजद कांग्रेस नेताओं का हंगामा और नारेबाज़ी अंदर भी जारी रहा । विपक्ष को अपनी जीत का पूरा विश्वास तो नहीं ही था लेकिन ये पक्की उम्मीद थी कि पूरा बिहार उन्हे सुन रहा है देख रहा है।   विपक्ष ने तेवर सुबह से ही साफ कर दिए । सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले ही सदन के बाहरी गेट पर विपक्षी सदस्यों ने सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और नीतीश कुमार के धोखे को समेटे ईबारत लिखे प्लेकार्ड लहराए। ............... भीतर नीतीश कुमार ने विश्वासमत पेश किया। ......बहस में भाग लेते हुए तेजस्वी यादव नीतीश कुमार के खिलाफ हमालावर रवैये में दिखाई दिए। इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर भी हमला बोला।.....तेजस्वी यादव ने कहा, अगर नीतीश कुमार में हिम्मत थी तो वे उन्हे बर्खास्त करते। तेजस्वी ने कहा नीतीश कुमार उनके आत्मविश्वास से डर गए हैं। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से सीधे पूछा.....कौन सी विचारधारा, कौन सी नैतिकता, दुनिया जानना चाहती है। छवि की बात है तो पूरा देश जानता है कि नीतीश जी का कितना आधार है। तेजस्वी ने कहा सीएम साहब बीजेपी के साथ पहले से सेटिंग कर रहे थे। इसके साथ ही तेजस्वी ने विधायकों से अंतर्आत्मा की आवाज़ सुनकर वोट की अपील भी की। .............बारी नीतीश की आई तो उन्होने भी जमकर भड़ास निकाली....उपदेश भी दिए...........नीतीश कुमार ने कहा कि कुर्सी राजभोग के लिए नहीं होती है, सेवा करने के लिए होती है।...नीतीश कुमार ने कहा .....सरकार आगे चलेगी, बिहार की खिदमत करेगी, भ्रष्टाचार और अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी अपनी बात रखी ।  भले ही तेजस्वी की अपील का असर नही हुआ और जदयू बीजेपी के किसी विधायक ने लॉबी क्रॉस कर वोट नहीं की.... लेकिन विपक्ष इस बात का संतोष ज़रुर कर सकता है कि वो अपनी मज़बूत आवाज़ बिहार की जनता तक पहुंचाने में कामयाब रहा है। राजनीतिक हलकों में चर्चा शुरु हो गई है कि इस बार विपक्ष से निपटना नीतीश कुमार के लिए आसान नहीं होगा।


                                                           

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top