नीतीश कुमार के सिर एनडीए 2 का ताज सजा....नई सरकार ने विश्वास मत भी हासिल कर लिया। अब चर्चा मंत्रीमंडल के गठन को लेकर है..आखिर कौन से चेहरों को मिलेगी कैबिनेट में जगह। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के लिए विश्वास का पथ आसान रहा । कोई क्रास वोटिंग नहीं हुई और शुक्रवार दोपहर 1 बजे तक साफ हो गया कि नई सरकार को सदन का समर्थन हासिल है। ............अब नीतीश- सुशील की जोडी को कैबिनेट के साथियों के नाम तय करने हैं..........इस पारी में नीतीश की कैबिनेट में कौन कौन शानिल होगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहली बार में 14 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी । बीजेपी कोटे के मंत्रियों की लिस्ट फाइनल हो चुकी है । इनमें जो नाम शामिल हो सकते हैं.....वें हैं.........नंदकिशोर यादव..पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं।..पूर्व मंत्री और नेता प्रतिपक्ष प्रेम कुमार, बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और विधान पार्षद मंगल पांडेय........बीजेपी केन्द्रीय कमेटी के सदस्य रजनीश कुमार....ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू......रामप्रीत पासवान...............आरएलएसपी के ललन पासवान............जनता दल युनाइटेड की तरफ से पहले मंत्रिमंडल विस्तार में जिन्हे जगह मिल सकती है उनमें प्रमुख नाम उनके हैं जो महागठबंधन सरकार में भी मंत्री थे ......ये हैं ........विजेंदर प्रसाद यादव...........राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह........लेसी सिंह..........श्रवण कुमार......... जय कुमार सिंह और खुर्शीद अहमद। .............ये तय है कि मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा लेकिन संख्या को लेकर माथा पच्ची जारी है। नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन से अलग होने का फैसला मुश्किल था...लेकिन अब कैबिनेट विस्तार का सवाल भी कम मुश्किल नहीं होने जा रहा । खासकर तब जब शरद यादव जैसे वरिष्ठ नेता बगावती गुट के साथ बैठक कर रहें हैं। एक मंत्रीपद की रेवड़ी ही है जो पार्टी के असंतुष्टों के संतुष्ट कर सकती है।
Live News
शुक्रवार, जुलाई 28, 2017
पहली बार में 14 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी
Labels:
BREAKING NEWS
Hindi
Hindi
Labels:
BREAKING NEWS,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें