नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया। शंका आशंका के बीच विश्वास मत पर हुए लॉबी डीविज़न में नीतीश के पक्ष में 131 वोट मिले....विपक्ष को 108 मतों से ही संतोष करना पड़ा। एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में अपना बहुमत हासिल कर लिया। विश्वासमत पर विपक्ष के गुप्त मतदान की मांग को खारिज करते हुए वोटिंग या ध्वनिमत से नहीं बल्कि लॉबी डिवीजन से मतों का विभाजन हुआ। 243 सदस्यों वाली बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार की पार्टी के पास 71 विधायक हैं, जबकि सहयोगी भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के पास 61 विधायक हैं। इसमें भाजपा के अपने 58 विधायक हैं। नीतीश कुमार ने यह विश्वासमत ऐसे कठिन समय में हासिल किया है, जब कहा जा रहा था कि उनकी पार्टी में मतभेद हैं और पार्टी के दूसरे बड़े नेता शरद यादव खुश नहीं हैं. मतदान से पहले सदन में ज़ोरदार बहस भी हुई। विपक्ष के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री पर जमकर हमला बोला...तेजस्वी ने कहा कि 28 साल के युवक ने आरएसएस-बीजेपी के सामने घुटने नहीं टेके, लेकिन राजनीति के एक मंझे व अनुभवी खिलाड़ी ने घुटने टेक दिये। ............बहस का जवाब देते हुए नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस पर भी हमला बोला। नीतीश ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस नेताओं से हस्तक्षेप करने को कहा था लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। बहुमत के लिए ज़रुरी 122 के अंक से ज्यादा ......नीतीश कुमार को 131 वोट हासिल हुए...........विपक्ष को 108 वोट हासिल हुए। कांग्रेस के विधायक सुदर्शन व राजद के जेल में बंद विधायक राजवल्लभ यादव वोट नहीं डाल सके। वहीं, भाजपा के बीमार विधायक आनंद भूषण पांडे वोट नहीं दे सके। ........अब जब नीतीश सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है तो राजद सदन में मुख्य विपक्ष की भूमिका में होगा। राजद व कांग्रेस अब मजबूत विपक्ष बनाने की कोशिश करेंगे। नीतीश कुमार को बधाईयों का सिलसिला जारी है। नीतीश ने विश्वास की मंजिल हासिल कर ली है। अब नए साथी के साथ प्रदेश में विकास की राजनीति उन्हे करनी है। बिहार की जनता अब कोई अगर मगर नहीं चाहती। उसे उम्मीद है कि प्रदेश में सुशासन के साथ विकास होगा।
Live News
शुक्रवार, जुलाई 28, 2017
नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में विश्वास मत जीत लिया
Labels:
BREAKING NEWS
Hindi
Hindi
Labels:
BREAKING NEWS,
Hindi
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें