राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश जयपुर से करीब 500 किलोमीटर दूर दस महीने पहले पंजाब की बठिंडा सेंट्रल जेल में रची गई थी. पंजाब पुलिस ने उनकी हत्या की आशंका जताते हुए मार्च में राजस्थान पुलिस को इनपुट भेजकर अलर्ट किया था. ठिंडा जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर संपत नेहरा करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश रच रहा है.
पंजाब पुलिस ने मार्च 2023 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की साजिश के संबंध में राजस्थान पुलिस को एक खुफिया नोट भेजा था. इसमें ये बात कही गई थी कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का साथी साजिश रच रहा है, लेकिन इसके बाद भी अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की. कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई. गोगामेड़ी की जयपुर में स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के दो आरोपी गोगामेड़ी से मिलने उनके घर पहुंचे थे. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. गोगामेड़ी से मिलने तीन लोग उनके घर पहुंचे थे. घटना में गोगामेड़ी के साथ ही कपड़ा व्यापारी नवीन शेखावत की भी हत्या कर दी गई.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें