यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, अक्तूबर 31, 2023

मुखिया पति व वार्ड सचिव की दबंगई, वार्ड सदस्य ने गंभीर आरोप लगाया

 1...समस्तीपुर जिला के विद्यापति नगर प्रखंड के राज साहिट प्रखंड तकनीकी सहायक, मुखिया पति व पंचायत सचिव के द्वारा बिना पूर्व घोषणा के बैठक पंजी पर वार्ड सदस्य से जबरन हस्ताक्षर कराने का मामला सामने आया है.



बैठक मे किसी प्रकार का निर्णय या प्रस्ताव पारित नहीं किया गया है. वार्ड सदस्य को डर इस बात का है कि जिस प्रकार से बैठक पंजी पर हस्ताक्षर कराया गया गई वो बिलकुल सादा है वो मुखिया पति व पंचायत सचिव के द्वारा मनमाना ढंग से कुछ भी भरा जा सकता है.: वार्ड सदस्य ने इसकी एक प्रति मुख्यमंत्री को व बीडीओ को देकर बैठक पंजी को रद्द कर आरोपी पर उचित कार्रवाई की मांग कर रहा










2...*बड़ी खबर सीतामढ़ी-* सीतामढ़ी शहर के बीचो-बीच गोयनका कॉलेज के प्रोफेसर को मारी गोली, अपराधियों के हौसले इतने बुलंद की शहर के बीचो-बीच  कॉलेज परिसर स्थित चैंबर में घुसकर गोली मारकर आसानी से फरार हो गया, हालांकि घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है मामला सीतामढ़ी शहर के गोयंका कॉलेज का है.


3..बिहार बीएड अभ्यर्थियों की सुप्रीम कोर्ट आज सोमवार (30 अक्टूबर) को सुनवाई की गई. मामले में रिजल्ट पर स्टे लगाने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूर कर लिया है. अब इसकी सुनवाई चीफ जस्टिस वाली बेंच करेगी.  इस मामले की सुनवाई 31 अक्टूबर यानी मंगलवार को होगी और मुख्य न्यायाधीश की पीठ मामले की सुनवाई करेगी


4..... लोक सेवा आयोग से चयनित अध्यापकों में अब तक 1 लाख1 0 हजार लोगों ने योगदान कर लिया है. इन सभी को 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके बाद सभी का इंडक्शन ट्रेनिंग प्रारंभ की जाएगी . यह ट्रेनिंग 4 नवंबर से सूबे के 77 शैक्षणिक संस्थानों में की जाएगी

5


पटना डीएम के अनुसार

छठ पर गंगा नदी के चार घाट मीनार घाट, एलसीटी घाट, राजापुर पुल घाट और पहलवान घाट*


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top