: बिजली विभाग के EEE के यहाँ निगरानी का रेड
बांका, भागलपुर, पूर्णिया, पटना मे मिला जमीन व मकान
करोड़ो की संपत्ति का पता चला
बिजली विभाग से परेशान जनता के लिए थोड़ी सुकून भरी खबर
*भागलपुर ब्रेकिंग* :-
पटना से भागलपुर पहुंची निगरानी विभाग के दो सदस्य टीम ने भागलपुर के अलीगंज स्थित सेलबाग मोहल्ले में बांका जिला में बिजली विभाग के एग्जीक्यूटिव संजीव कुमार गुप्ता के घर में छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग में संजीव कुमार गुप्ता एग्जीक्यूटिव पद पर बांका जिला में कार्यरत है। बांका में उसकी पोस्टिंग है निगरानी विभाग की टीम अलीगंज स्थित उनके धर छापेमारी कर रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह फिर पहुँचे मुख्य सचिवालय
विभागों का लिए जायजा
.: महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पास होने पर बोले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.अति पिछड़ा पिछड़ा की महिलाओं को भी आरक्षण मिल जाना चाहिए.देर लगे लेकिन महिलाओं के लिए जितना हो वह बेहतर है
: विशेष निगरानी इकाई ने विद्युत कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार गुप्ता के खिलाफ आय से 1 करोड़ 3 लाख रू अधिक अर्जित करने का केस दर्ज कर पटना समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है. एसवीयू की रेड में अकूत संपत्ति का पता चला है.
3 Idiots फेम एक्टर अखिल मिश्रा का निधन, ऊंची इमारत से गिरकर हुई एक्टर की मौत, पत्नी बोलीं- मेरा दिल टूट गया...आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में लाइब्रेरियन दुबे आपको याद होंगे. लाइब्रेरियन दुबे का किरदार अभिनेता अखिल मिश्रा ने निभाया था. खबर आ रही है कि उनका निधन हो गया. एक्टर बालकनी के पास काम कर रहे थे, जब वह ऊंची इमारत से गिर गए.
.: फतेहपुर सीकरी घूमने गई विदेशी महिला पर्यटक रेलिंग से गिरकर मौत, प्रशासन में मचा हड़कंप.विश्वधराेहरों में शामिल आगरा के फतेहपुर सीकरी का भ्रमण करने आए विदेशी पर्यटकों के दल के साथ हादसा हो गया. दल में शामिल एक विदेशी महिला रैलिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. उपचार के लिए उसे भर्ती कराया गया लेकिन जान नहीं बच सकी.
भारत और कनाडा के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बीते दिनों हुए खालिस्तानी समर्थक निज्जर की हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्याकांड में भारत की संलिप्तता होने की बात कही थी. तभी से यह पूरा विवाद शुरू हो गया......
Dep: DG शोभा अहोतकर से विवाद के बाद हटाई गईं DIG अनुसुइया रणसिंह साहू,नीतीश सरकार ने किया तबादला,DIG अनुसुइया रण सिंह साहू ने DG शोभा अहोतकर के ऊपर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप,13 पन्नों का लेटर लिखकर उठाए थे गंभीर सवाल, इसके बाद DIG अनुसुइया रणसिंह साहू का हुआ तबादला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें