पटना नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए 26 दिसंबर आखिरी दिन रहा..आज प्रचार का शोर थम गया । इसी कड़ी में पटना नगर निगम की मेयर प्रत्याशी वीना देवी के समर्थन में प्रचार प्रसार करने भारी सांख्य में उनके समर्थक रोड शो किया ।
इस दौरान रोड शो में लोगों ki भारी भीड़ उमड़ी।
पटना कुम्हरार से शुरू हुआ रोड शो गायघाट होते हुए पूरा शहर का भ्रमण किया। किसके बाद मीडिया को संबद्ध करते हुए Veena devi ने कहीं कि तुरही छाप पर बटन दबा कर मुझे भारी मत से विजय बनाए...वही समाजसेवी डॉ अजय प्रकाश ने जनता से अपेल करते हुए कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा मातो से जीते जिससे हम नए पटना का निर्माण कर सके.....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें