पटना के वार्ड 48 में निवर्तमन पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी ने अपने वार्ड में जूलूस निकालें जिस्मे भारी सांख्य में महिला पुरुष शामिल हुए, सैदपुर नहर से शुरू हुआ जुलूस मुसुल्लाहपुर हाट नंद कॉलोनी, लोहार लेन, चाईटोला,यादव लेन होते हुए वापस रामपुर नगर आकार में हुआ....
इस दौरन मीडिया को बाइट देते हुए पार्षद ने कहा की पिछले 5 सालो के काम से जनता बहुत खुश हैइस्लिये उसबार फिर जीत तय है..इस दौरान नुक्कड़ नाटक व सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें