सुबह सवेरे विशेष निगरानी इकाई के कार्रवाई से मच गया हड़कंप.... पटना के बोरिंग कैनाल रोड पंच मुखी मंदिर अलखराज अपार्टमेंट, मुज़फ्फरपुर सदर आवास, और सिवान मे प्रशांत कुमार जो तिरुहत के सहायक महानिरीक्षक(निबंधन )है उनके यहाँ विशेष निगरानी इकाई ने मारा छापा..
अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है..उनपर आय से 2 करोड़ 6 लाख से अधिक सम्पति अर्जित करने का है आरोप...
.प्रशांत कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे आय से अधिक सम्पति का मामला दर्ज़ किया गया है..राज, प्लस न्यूज़
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें