यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, नवंबर 27, 2022

समस्तीपुर जितवारपुर कन्हैया चौक के पास अनियंत्रित बोलेरो के ठोकर से दर्जनों लोग जख्मी

सुरेश कुमार रॉय, प्लस न्यूज़, समस्तीपुर 


समस्तीपुर से बड़ी खबर आ रही जहाँ पूजा करने जा रही भीड़ को अनियंत्रित बोलेरो ने दर्जनों लोगो को मारी ठोकरघटना रविवार की देर रात्रि की बताई जा रही है जहाँ 50-60की संख्या मे गाँव व रिश्तेदार के साथ भुइया बाबा के पूजा को लेकर  ब्रह्म स्थान पूजा करने जा रहे थे उसी दरमियान समस्तीपुर की ओर से आ रही बोलेरो ने ठोकर मारते चला गया


सुचना पर पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को पीछा कर किया गिरप्तार कर थाने लाई घायल की पहचान नीतू कुमारी, सत्यम कुमारी, रीना देवी, रीना चौधरी, निशा कुमारी, जगदीश महतो जितवारपुर कन्हाई चौक, मुफ्फसील वही गुड़िया कुमारी पातेपुर, आशा देवी सहदई वैशाली, राजा चौधरी महुआ, अमरजीत कुमार ताजपुर के तौर पर की गयी है..


यह सभी लोग राकेश चौधरी के यहा पूजा मे आये हुए थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top