यह ब्लॉग खोजें

Live News

सोमवार, नवंबर 28, 2022

महानगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आसिफ कमाल एवम् कार्यकर्ताओं की अहम बैठक सम्पन्न हुई ।

आज पटना महानगर जनता दल यूनाइटेड द्वारा  पटना साहिब विधानसभा के ऐतिहासिक , सांस्कृतिक और धार्मिक स्थल पादरी की हवेली चर्च हॉल पटना सिटी में पार्टी के वरीय पदाधिकारी पटना महानगर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आसिफ कमाल जी एवम् कार्यकर्ताओं की अहम बैठक सम्पन्न हुई । इस कार्यक्रम के संयोजक एवम् संचालन कन्हाई पटेल और इसका नेतृत्व हसन अली जी ने किया । इस बैठक में  सभी वरीय पदाधिकारी , कार्यकर्तागण  को जिलाध्यक्ष द्वारा कमेटी के बूथस्तर पर अध्यक्ष एवम् सचिव के यथाशीघ्र  विस्तार करने का कार्यभार सौंपा गया । और आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए संगठन को धारदार बनाने की बात कही गई ।


इस जिम्मेदारी को ईमानदारी पूर्वक निभाने का सबने निश्चय किया । कार्यकर्ताओं के बीच नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के साथ हुई बैठक पार्टी के लिए काफी प्रेरणादायक सिद्ध होगी । ऐसा सबने संकल्प लिया । इस अवसर पर वरीय पदाधिकारीगण अपने अपने विचार से संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु विचार रखे । इस अवसर पर जदयू नेता अनन्त अरोड़ा , प्रमोद गुप्ता , पूनम मेहता , प्रमोद कुशवाहा , राजमणि पण्डित , राजेश पोद्दार , मुकेश ठाकुर , रेणुका कुशवाहा , संजय जायसवाल ,आफताब गुड्डू , अमित सिंह , शम्भू सैगल , पंकज कुशवाहा , राजमंती कुमारी , मनोज कुशवाहा , रवि गुप्ता , मोहम्मद फहीम बबलू ,अशद एजाज खान , साधु भगत ,रानी परवेज , सैलेश कुमार , सन्नी यादव चक्रवर्ती राजा बाली , मुकेश सिन्हा ,कृष्णा पटेल , मोहम्मद अमन एवम् रोहित रजक ईत्यादि ने अपने विचार पेश किए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top