यह ब्लॉग खोजें

Live News

मंगलवार, अक्तूबर 11, 2022

एसपी दयाशंकर के खिलाफ छापेमारी चल रही,पत्रकार पर जानलेवा हमला,बीजेपी नेता को मौत के घाट उतार दिया,जिस्मफरोशी का धंधे का खुलासा

 

1…बड़ी खबर बिहार के पूर्णिया से रही है, जहां भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने वाली स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने पूर्णिया के एसपी दयाशंकर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में मंगलवार की सुबह से छापेमारी शुरू की है. पटना और पूर्णिया में कुल 8 ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है. आय से तकरीबन 77 लाख रुपए से अधिक का मामला प्रथम दृष्टया सामने आने के बाद आईपीएस अधिकारी दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इस छापेमारी में स्पेशल विजिलेंस यूनिट के अलावा आर्थिक अपराध इकाई की टीम भी लगी हुई है. स्पेशल यूनिट के एसपी पूर्णिया में और आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार पटना में दयाशंकर के ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं. यह पहला मौका है जब किसी जिले में तैनात एसपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई चल रही है. छापेमारी में कुल 70 अधिकारी और पुलिसकर्मी लगे हुए हैं.. दया शंकर , 2016 बैच के आईपीएस अफसर हैं बिहार के कई जिले में एसपी रहे हैं इनका पदस्थापन विवादित रहा है और लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलती रही हैं

,lih n;k’kadj ds iVuk iwf.kZ;k vkokl ij fo’ks”k fuxjkuh dk jsM


 

2…कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे आज यानी मंगलवार को पटना पहुंचे हैं। कार्यकर्ताओं ने पटना एयरपोर्ट पर उनका ज़ोरदार स्वागत किया। उन्होंने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान खड़गे ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए मैं उम्मीदवार हूं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे जनता की सेवा करने का मौका मिलता है तो मैं युवाओं को चुनाव लड़ने का मौका दूंगा.. राहुल गांधी और गांधी परिवार से कोई भी राष्ट्रीय अध्यक्ष का उम्मीदवार नहीं बनना चाहते हैं। यही वजह है कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष के उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़ा हूं।

efYydktZqu [kMxs iVuk igqaps]yksxksa ls ekaxk leFkZu


 

3..बिहार में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. ताजा माला बिहटा थाना क्षेत्र का है जहां अपराधियों ने एक पत्रकार पर जानलेवा हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग की इस घटना में उसे दो गोलियां मार दी गईं. फायरिंग की ये घटना अमहरा गांव के पास की है जहां एक दैनिक अखबार के संवाददाता रवि शंकर पर हमला हुआ. रवि शंकर सोमवार की रात एक बर्थ डे पार्टी से घर लौट रहे थे, इसी दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 से 6 राउंड फायरिंग की, जिसमें पत्रकार रवि गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें गंभीर हालत में इलाके के एक निजी नर्सिंग होम में एडमिट किया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहें है.

iVuk ds fcgVk esa i=dkj ij tkuysok geyk


 

4…बिहार में वीआईपी लोग अगर शराब पीते पकड़े जाएंगे तो उनके लिए सुविधाओं से लैस विशेष हाजत नहीं होगा बल्कि विशेष टीम वीआईपी कहे जाने वाले लोगों पर नजर रखेगी. ऐसे लोग चोरी-छिपे शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं तो उनको गिरफ्तार किया जाएगा और कानून के अनुसार ही उन पर कार्रवाई की जाएगी. विशेष हाजत बनाए जाने संबंधित बयान देने पर समस्तीपुर के उत्पाद अधीक्षक पर कार्रवाई करने का भी फैसला किया गया है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने वीआईपी माने जाने वाले वर्ग की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया हैउत्पाद आयुक्त ने स्पष्ट किया कि वीआईपी लोगों को रखने के लिए किसी तरह का विशेष सेल नहीं बनाया जा रहा है. शराब पीकर गिरफ्तार होने वाले वीआईपी लोगों के लिए विशेष हाजत बनाए जाने सम्बन्धी समस्तीपुर के उत्पाद अधीक्षक द्वारा बयान दिए जाने के मामले को विभाग द्वारा गंभीरता से लिया गया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है आयुक्त ने कहा कि वीआईपी कमरे की तस्वीर बताकर जिसे प्रसारित किया जा रहा है उसका इस्तेमाल मद्य निषेध विभाग से जुड़े कर्मियों के ठहरने के लिये होता रहा है.

leLrhiqj esa ohvkbZih gktr ds ekeys ij mRikr v/kh{kd ij gksxh dkjokbZ

 

5…खबर सासाराम से है। आज मानसिक स्वास्थ्य दिवस है। जिसको लेकर रोहतास जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सासाराम के सदर अस्पताल में एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम पर चर्चा की गई। बता दे कि नालसा के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में मानसिक रोग के प्रति जागरूकता फैलाने का काम किया गया। विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव छेदी राम ने बताया कि सरकार द्वारा मानसिक रूप से बीमार लोगों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था है। जरूरत है जागरूक की, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। बहुत से लोगों को यह जानकारी ही नहीं होती है कि वे मानसिक रोग से पीड़ित हैं। जबकि उन्हें डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए

Lkklkjke esa tkx:drk dk;Zdze dk vk;kstu gqvk

6…अखिल भारतीय किसान महासभा ,एवं अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा का, संयुक्त प्रतिनिधि मंडल आरक्षी अधीक्षक मधुबनी को एक स्मार पत्र दिया, जो ककरौल गांव की घटना में भाकपा माले को आंदोलन में जोड़ने के सवाल पर दिया गया। जिसमे कहा गया है कि भाकपा माले के निर्दोष नेता माले जिला सचिव ध्रुवनारायण कर्न माले नेता अनिल कुमार सिंह, पिंकी सिंह, छोटू सिंह ,मनीष मिश्रा, रामवृक्ष पासवान को प्राथमिकी में नाम दर्ज को अनुसंधान में नाम हटाने के लिए आग्रह निवेदन किया गया

vf[ky Hkkjrh; fdlku egklHkk us ntZ uke dks gVkus dh ekax dh


 

7…खबर बेगूसराय की है, जहां बीजेपी नेता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के सोनापुर गांव की है। मृतक की पहचान भाजपा नेता सह रिटायर फौजी विजय सिंह के रूप में की गई है। विजय सिंह सोनापुर गांव के रहने वाले थे घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक़ विजय सिंह आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। बेगूसराय में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने पहले बेटे की हत्या की फिर केस में समझौता नहीं की तो भाजपा नेता सह रिटायर फौजी की गोली मारकर हत्या कर दी।

Cksxwljk; esa chtsih usrk dh xksyh ekjdj gR;k


 

8…मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 5 की जिला पार्षद सदस्या नसीमा प्रवीण ने अपने द्वारा अनुशंसित योजना से प्रखंड के मकिया गांव स्थित अपने पति मो. जुबैर अहमद के आवासीय परिसर सह दुकान से सटे सामने दरवाजे पर यात्री शेड का निर्माण कराई है। इतना ही नही आश्चर्य की बात तो ये है कि ये निर्माण कार्य सरक की जमीन मे किया गया है। जिसे देखते हुए लगता नही की विभाग से इन्हे एन सी मिला होगा। यदी मिला भी होगा तो वे एक गंभीर जांच का विषय है।

e/kqcuh es ljdkj dh tehu ij fuekZ.k dk;Z fd;k x;k

 

9…पटना-जेपी के 120 वीं जयंती पर सीएम नीतीश कुमार ने जेपी प्रतिमा पर किया माल्यार्पणआयकर गोलंबर स्थित जेपी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण मंत्री विजय चौधरी और अशोक चौधरी ने भी दी श्रद्धांजलि.. जदयू कार्यालय मे भी उमेष कुषवाहा उपेंद्र कुषवाहा ने जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

tn;w dk;kZy; es tsih dh t;arh euh

 

10…राजधानी से इस वक्त की बड़ी खबर रही है जहाँ पटना के पॉश इलाका में  जिस्मफरोशी का धंधे का खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर शास्त्री नगर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसके पुरी थाना अंतर्गत स्टाइल बाल वैलनेस स्पा में छापेमारी की है जहाँ  महिला सरगना सहित  दो सेक्स वर्कर के साथ साथ तीन पुरुष कस्टमर को रंगे हाथो गिरफ्तार किया हैं वही सलून से पुलिस ने ढाई लाख रुपया , 6 मोबाइल, 2 एस्केनर 2 स्वाइप मशीन, आपत्तिजनक सामान पुलिस ने बरामद किया है

iVuk esa lsDl jSdsV dk inkZQk’k


 

11..देश के गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जयप्रकाश नारायण की जन्म स्थली सिताब दियारा पहुंचे। वहां जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा का अनावरण किया और जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सत्तालोलुप करार दिया। गृह मंत्री ने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश कुमार ने जेपी के सिद्धांतों की तिलांजली दे दी और कांग्रेस के गोद में बैठ गये

flrkcfn;j esa xjts vfer ‘kkg o ;ksxh





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top