यह ब्लॉग खोजें

Live News

बुधवार, अक्तूबर 12, 2022

बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान,नाव पलटने से 2 की मौत,सीएम का अमित शाह पर पलटवार

 

1…बिहार में जेडीयू का बीजेपी के खिलाफ हल्ला बोल होने वाला है। कल यानी गुरुवार को जेडीयू बीजेपी के खिलाफ पोल खोल अभियान करने जा रही है। बीजेपी के हर एजेंडों को लेकर पूरे बिहार में पोल खोल अभियान होगा। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम कल धरना के रूप में बीजेपी का काला सच उजागर करेंगे उमेश कुशवाहा ने बताया कि इस अभियान में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहेंगे। जेडीयू नेता पटना के गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के नीचे बीजेपी के खिलाफ धरने पर बैठेंगे

बिहार में जेडीयू का बीजेपी के खिलाफ हल्ला


 

2….खबर वैशाली के लालगंज की है, जहां गंडक नदी के तिरहुत निकासी नहर में नाव पलटने से एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई। नाव पर कुल 20 से 25 लोग सवार थे, जो अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। अचानक नाव पलट गई और सभी लोग गहरी पानी में डूबने लगे। इसी दौरान दो लोगों की मौत हो गई.. घटना से जुड़ी जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक़ एक ही परिवार के लगभग 25 लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। नाव पलटते ही एक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया

oS”kkyh esa xaMd unh esa uko Mwck]2 dh ekSr


 

3…राम मनोहर लोहिया की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राम मनोहर लोहिया की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। उन्होंने लोहिया के विचारों पर चर्चा करते हुए कहा कि मेरा छात्र जीवन उनसे काफी प्रभावित था। बचपन में मैं अखबारों में उनकी बातों को पढ़ा करता था। मैं हमेशा उनके आदर्शों को लेकर काम करता आया हूं वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए गए हमले पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जिसकी राजनीति ही एक साल पहले शुरू हुई उन्हें देश का इतिहास क्या पता होगा। उनकी बात का कोई मतलब नहीं है। 

jke euksgj yksfg;k dh iq.;frfFk esa lh,e us ekY;kiZ.k fd,



 

4…पटना के बेली रोड सपा पार्टी कार्यालय में यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कियसा गया जिसमें सपा पार्टी के तमाम नेताओं ने अपने नंेता को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के बाद सपा नेता धर्मवीर यादव  ने कहा कि देश के पूर्व रक्षा मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव के निधन से समाजवादी पार्टी की नहीं बल्कि पूरे देश में शोक की लहर छा गई है

iVuk ds csyh jksM lik dk;kZy; esa iwoZ lh,e eqyk;e flag ;kno dk J)katfy lHkk


 

5----- पटना में बिजली विभाग के मनमाना रवैया से सभी जनता नाखुष है कभी मीटिंग की गलत रीडिंग से गलत बिजली बिल का आना तो कभी जंग लगी पोल पर लटकते तार से आम जनता आक्रोषित है अब बिजली विभाग अपने नए कारनामे से चर्चा में है विजली विभाग के चीफ इंजीनियर राजकुमार ने एक लेटर जारी कर कर सभी सरकारी पोल से केबल तार के connection को काटने का आदेष दे दिया,


जिसके बाद केबल आॅपरेटर की परेषानी बढ़ गई छोटे छोटे केबल आॅपरेटर केबल के काम से अपने परिवार चलाते है यही नही केबल एक अतिआवष्यक सेवा है जिससे लोग टीवी से चिपके रहते है लेकिन पटनासिटी के कुछ इलाकेां में केबल तार को काट दिया गया जिससे आम लोगा के साथ साथ केबल आॅपरेटर भी खासा आक्रोषित दिखे जिसके बाद गांधी मैदान में बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा किया

fctyh foHkkx ds euekuk joS;k ls vke turk ds lkFk dscy vkWijsVj vkdzksf’kr


 

6….बिहार के सासाराम शहर को पूरे देश में सबसे गंदगी वाले नगर के रूप में चयनित किया गया। पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर के तमाम शहरों को सूचीबद्ध किया गया। जिसमें सासाराम नगर को सबसे गंदगी वाले शहर के रूप में चयनित होने से स्थानीय लोगों में बेहद निराशा है। बता दें कि पिछले साल वर्ष 2021 में भी हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में सासाराम देश का सबसे गंदगी वाला शहर में गिना गया था। लेकिन एक साल के बाद भी इसके रैंक में कोई सुधार नहीं हुआ। बता दें कि इस मामले को लेकर स्थानीय अधिवक्ता रवि कुमार सिंह ने लोक शिकायत निवारण विभाग में शिकायत की। लेकिन इस पूरे प्रकरण में नगर निगम के द्वारा जो जवाब दिया गया, वह काफी असंतोष पैदा करता हैं

Ikwjs ns”k esa LoPNrk losZ{k.k esa lklkjke ‘kgj lcls xank “kgj cuk


 

7…जदयू कार्यालय में आज जनता दरबार का आयोजन किया गया जिसमें मंत्री सुनील कुमार ने कई फरियादी की समस्या को सुने और निदान किए जिसके बाद मीडिया के सामने अपने बयान साझा किए

iVUkk ds tn;w dk;kZy; esa turk njckj dk vk;kstu fd;k x;k


 

8…मधुबनी जिले के अरेर थाना क्षेत्र के परकौली गांव से दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष  राजकिशोर कुमार ने बताया है कि दोनो गिरफ्तार आरोपी शराब के नशे मे बूरी नीयत से दूसरे के घर मे धूस गया था। इस बात की जानकारी गृहस्वामी के द्वारा दिए जाने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनो आरोपी को कब्जे मे लेकर मेडिकल के लिए अस्पताल लेजाकर जांच कराया तो वहां चिकित्सक के द्वारा दोनो मे शराब का सेवन किए होने की पुष्टी हुई। वही पीड़ित परिबार के लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है

e/kqcuh esa nks vkjksih dks iqfyl us vjsLV fd;k


 

9…दरभंगा से यात्री को लेकर कमतौल के तरफ रही भवानी नाम की बस और हाईबा के बिच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनक जोरदार थी की टक्कर के बाद आवाज को सुनकर अगल-बगल के लोग घटनास्थल के तरफ दौर परे। बस की आगे केबिन का हिस्सा  जहां बूरी तरह छतीग्रस्त हो गया है। वही कम से कम एक यात्री का जान घटनास्थल पर ही होने की बात बताई जा रही है। बही इन भीषण सरक हादसे मे गंभीर तौर पर जख्मी सात यात्रीयो को इलाज के लिए दरभंगा डी एम सी एच भेजा गया है। जहां सभी जख्मी का इलाज जारी है

Ckl vkSj gkbok ds chp VDdj esa 1 ;k=h dh ekSr


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top