अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा पूरे विश्व भर में 58 वा स्थापना दिवस के अवसर पर मेगा रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया इसी कड़ी में तेरापंथ युवक परिषद कि पटना सिटी शाखा द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह पथ स्थित है मारवाड़ी उच्च विद्यालय के प्रांगण में मां ब्लड सेंटर के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन किया गया इस शिविर का विधिवत उद्घाटन बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा एवं मुख्य अतिथि पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव निवर्तमान महापौर सीता साहू ने दीप प्रज्वलित कर किया इस अवसर पर अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज रक्तदान महादान कहा गया है आप अगर रक्तदान करते हैं एक व्यक्ति का रक्तदान किया हुआ 6 लोगों को काम आता है आज रक्तदान को जन जन तक समझाने का उसके बारे में महत्व बताने की आवश्यकता है समारोह की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ने किया इस अवसर पर मां ब्लड सेंटर के संस्थापक मुकेश हिसारिया को सम्मानित किया गया परिषद के मीडिया प्रभारी विकास जैन ने बताया कि 90 यूनिट रक्तदान संग्रह किया गया रक्तदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया शिविर को सफल बनाने में एम बी डी डी संयोजक चेतन चांडलिया विशाल दुग्गर केतन बरमेचा अरिहंत चौररिया तरुण कोठारी हर्ष दुग्गर रितिक कोठारी पारस जैन नितेश जैन गगन बरमेचा संगम डोसी सहित अनेक सदस्य सक्रिय थे..
राज कृष्णन विक्की , प्लस न्यूज़ GTPL
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें