यह ब्लॉग खोजें

Live News

रविवार, सितंबर 18, 2022

सिंचाई विभाग का कर्मचारी का वीडियो वायरल,

 1..बिहार में अप्रैल 2016 से हीं शराबबंदी कानून लागू है । मगर आए दिन जहरीली शराब पीने से हुई मौतें । इस शराबबंदी कानून को सिर्फ कागजों तक ही सीमित बता रही हैं । एक बार फिर से ताजा मामला बिहार के खगड़िया जिले से सामने आया है । जहां 24 घंटे के अंदर जहरीली शराब पीने से संदिग्ध दो लोगों की मौत हो चुकी है ।  जबकि कई लोग छिपकर अपना इलाज बिहार के दूसरे जिले में करवा रहे हैं ।  खगड़िया जिले के अलौली थाना के अंबा गांव में 24 घंटे के अंदर दो युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है।आज फिर एक युवक शिवा सद की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई है। परिवार बालो का आरोप है कि जहरीली शराब पीने से उसके बेटे की मौत हुई है। बेटा शिवा सदा का जैसे ही तबियत बिगङा और उल्टी करने लगा तब मालूम हुआ कि वह जहरीला शराब पिया है। आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो जाती है। मृतक के पिता ने बताया कि दोनो लोग एक ही शराब बिक्रेता से शराब लेकर पिया था और दोनो की मौत हो गई है। बताते चले कि कल भी अंबा गांव में एक युवक दिलीप शाह की मौत हो गई थी और दोनो की मौत का बजह परिवार बाले जहरीली शराब के पीने से बता रहें हैं। लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही कुछ बताने की बात कह रही है। हलाॅकि स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो दो से तीन लोग की हालत गंभीर बनी हुई है और कहीं पर छूपकर इलाज करा रहे हैं। परिवार बाले जब प्राथमिकी दर्ज करबाने जाती है तो पुलिस तैयार नही होती है ।‌ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए वरीय पदाधिकारी के आदेश मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाती है। हलाॅकि पुलिस शराब कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी की बात कह रही है लेकिन ग्रामीण इसे दिखावा मान रहे हेंं । मृतक के पिता की माने तो जहरीली शराब पीने की बजह से शिव सादा की मौत हुई है। वहीं समाजिक कार्यकर्ता की माने तो दो से तीन और लोग जहरीली शराब पीने से विमार है और पुलिस प्रशासन के डर से प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज करा रहें हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीण की माने तो पुलिस दबाब बनाती है की बिना पोस्टमार्टम के ही शव का अंतिम संस्कार कर दो। हांलाकि पुलिस शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी की बात तो कर रही है लेकिन मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट होगा।


2...आपको बता दें कि बिहार में लगातार जो अपराधिक घटनाये हो रही हैं इसपर विपक्ष महागठबंधन की सरकार पर संगीन आरोप लगा रहा है। हाल ही में हुए बेगूसराय गोली कांड को लेकर जो अपराधी गिरफ्तार हुए हैं उस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पुलिस की थ्योरी पर गहरे सवाल उठाए हैं। 

इधर मोहम्मद जमा खां ने भी भाजपा  के मंत्रियों को करारा जवाब देते हुए  कहा कि भाजपा का मकसद ही है देश को बर्बाद करना। भाजपा को सिर्फ कुर्सी से मतलब है। भाजपा को कुर्सी मिल जाएगा तो सब कुछ ठीक हो जाएगा। इसके पहले एनडीए की सरकार थी तो सब कुछ ठीक था। भाजपा ने सीबीआई जांच की मांग पर सीधा वार करते हुए कहा कि भाजपा का बात ही नहीं करना है।


 3...पंजाब के मोहाली से एक शर्मनाक घटना सामने आयी है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने करीब 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो भेजने वाली लड़की और वायरल करने वाला उसका दोस्त, दोनों ही हिमाचल के रहने वाले हैं। वहीं इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने वीडियो भेजने वाली छात्रा को हिरासत में ले लिया है


|

4...डेहरी थाना क्षेत्र से है जहा डेहरी के बारह पत्थर मुहल्ला स्थित  सार्वजनिक अतिथि भवन के गार्ड सुभाष नगर मुहल्ला के रहने वाले 36 वर्षीय राहुल कुमार को सुबह 4 बजे सुबह में बारह पत्थर मुहल्ला के ही रहने वाले बदमाश आनंद ओझा ने शराब के नशे में गार्ड से उलझ कर तलवार से हमला कर बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। घायल को स्थानीय तारबंगला स्थित डाक्टर विरेंद्र कुमार के यहां भर्ती कराया गया जहां डाक्टर ने बेहतर इलाज के लिए नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल जमुहार रेफर कर दिया गया। जहां नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तलवार के साथ बदमाश को गिरफ्तार कर पुछताछ कर रही है। फिलहाल भर्ती किए गए घायल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हुई है


- खबर रोहतास जिले के डेहरी से है जहां सिंचाई विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी की नशे में धुत होकर सड़क पर पड़े हालत में वीडियो वायरल हुआ है

रविवार को वायरल वीडियो के संबंध में बताया जाता है कि नशे में जमीन पर सुझ बुझ खोए व्यक्ति सिंचाई विभाग डिहरी में कार्यरत है जो रविवार की छुट्टी के दिन डिहरी में ही शराब खरीद कर शाहाबाद प्रक्षेत्र डीआईजी के डिहरी निवास से कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे सूझ बूझ खोए हालत में पड़ा हुआ है ब्यक्ती भालूवाडी़ के रवि शर्मा बताया गया है जो सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं नशे में सड़क किनारे पडे़ कर्मचारी से किसी ने पूछा कि शराब कहां मिलता है तो वह शराब बिक्री का पता भी बताता है और तस्वीर बनाने वाले को खरीदने का राय भी दे रहा है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top