यह ब्लॉग खोजें

Live News

शनिवार, अगस्त 06, 2022

जदयू ने आरसीपी सिंह को भेजा नोटिस,नाव में ब्लास्ट चार मजदूरों की मौत news

1…जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह की उनकी पार्टी ने गंभीर आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है. आरसीपी सिंह पर आरोप लगा है कि जदयू में रहते हुए उन्होंने अकूत संपत्ति बनाई हैजदयू ने आरसीपी सिंह को इस मामले में नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के द्वारा भेजे गए पत्र सह नोटिस में पूछा गया है कि नालंदा जिला के दो साथियों का साक्ष्य के साथ परिवाद प्राप्त हुआ है. जिसमें यह उल्लेख है कि अब तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार आपके एवं आपके परिवार के नाम से वर्ष 2013 से 2022 तक अकूत अचल संपत्ति निबंधित की गई है. चिट्ठी में लिखा गया है कि कई प्रकार की अनियमितताएं दृष्टिगोचर होती हैं. जदयू ने आरसीपी सिंह से पूछा कि आप इस बात से अवगत हैं कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के जीरो टॉलरेंस पर काम करते हैं और इतने लंबे सार्वजनिक जीवन के बावजूद नेता पर कभी कोई दाग नहीं लगा और ना उन्होंने कोई संपत्ति बनाई; इसलिए निर्देशानुसार पार्टी आपसे अपेक्षा करती है कि परिवाद के बिंदुओं पर बिंदुवार अपनी राय से पार्टी को तत्काल अवगत कराएं

tn;w ds vkjlhih flag ij vdwr laifr cukus dk yxk vkjksi

 

2…पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह की मुसीबत एक बार फिर बढ़ गई है। इस बार किसी और ने नहीं, बल्कि जेडीयू ने ही उनकी परेशानी बढ़ा दी है। पार्टी ने आरसीपी सिंह पर अकूत संपत्ति बनाने का आरोप लगाते हुए उन्हें शोकॉज नोटिस भेजा है। इसको लेकर अब अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं। कांग्रेस से लेकर आरजेडी नेता तक जेडीयू को घेरे में लेने लगे हैं…

dkaxzsl ls ysdj jktn ikVhZ rd geykoj fn[ksa


 

3..कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आसित नाथ तिवारी ने कहा है कि जेडीयू के किसी भी नेता के संपत्ति की जांच करा लीजिये, पिछले 15-16 सालों में सबने अकूत संपत्ति बनाई है। RCP सिंह के संपत्ति का खुलासा तो हो ही गया अब उनकी बेटी लिपि सिंह के संपत्ति की जांच की जाए। उन्होंने इतना तक कह दिया कि किसी में अगर हिम्मत है तो एक बार नीतीश कुमार के संपत्ति की जांच करा लें, सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा

dkaxzsl ds izns”k izoDrk us yxk;k vkjksi


 

4…बड़ी खबर पटना के मनेर से रही है जहां रामपुर पतीला घाट के समीप नाव पर हुए सिलेंडर ब्लास्ट में खाना बन रहे चार मजदूरों की झुलस कर मौत हो गई, जबकि इस घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. मृत्यको में रंजन पासवान, दशरथ पासवान, ओम प्रकाश राय जो नाव का मलिक है के अलावा कनहाई बिंद है. सभी की जलकर मौत हो गई है. मृतकों में रंजन पासवान, दशरथ पासवान और ओम प्रकाश राय हल्दी छपर मनेर के रहने वाले हैं. मौत की सूचना के बाद स्थानीय मनेर थाना की पुलिस मौका--वारदात पर पहुंची और मामले की तफ्तीश कर रही है. बताया जाता है कि अवैध बालू ले कर जा रहे नाव पर लगभग 20 मजदूर सवार थे जिसमें 4 मजदूर झोपड़ी में खाना बना रहे थे. उसी दौरान गैस रिसाव हुआ और उसमें आग लग गईसभी मजदूर सोन नदी से अवैध बालू को लेकर सोनपुर सारण की तरफ जा रहे थे, तभी ये हादसा हुआ

iVUkk ds eusj esa uko ij flfyMsaj CykLV esa 4 dh ekSr


 

5…बिहार के वैशाली जिले के देशरी में दो लोगो की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि दो लोगों की मौत शराब पीने से हुई है हालांकि इस संबंध में परिवार के लोग कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं. मृतकों में वैशाली जिले के देशरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव निवासी सुनील चौधरी एवं महुआ थाना क्षेत्र के भदवास गांव निवासी विकास चौधरी हैं

oS”kkyh ds nsljh esa tgjhyh “kjkc ls nks dh ekSr


 

6…पटना के बैरिया में पिछले 13 साल से 12 लाख मीटिक टन कचरा जमा है,इसका निपटारा मई महीने तक करना था लेकिन अब तक नही हो सका,राजधानी के घरों से निकलने वाला कचरा का नही हो रहा प्रोसेसिंग,योजना तो कई बार बनी लेकिन राशि के अभाव में सब अधूरा है,जिससे बैरिया में हर दिन कचरे का पहाड़ उंचा हो रहा

iVuk ds cSfj;k esa gj fnu dpjs dk igkM+ mapk gks jgk


7…खबर सासाराम से है. जहां आगामी 13 अगस्त को सिविल कोर्ट में लगने वाले लोक अदालत को लेकर विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव छेदी राम ने पीएलबी के साथ बैठक किया। इस दौरान राष्ट्रीय लोक अदालत एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की गई। विधिक सेवा प्राधिकार ने न्यायिक वोलेंटियर्स के साथ आयोजित इस बैठक में अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने पर बल दिया गया। साथ में सुलहनिये मामलों के निपटारे के लिए लोगों को कैसे मोटिवेट किया जाए? इसकी भी जानकारी दी गई।

Lkklkjke esa 13 vxLr dks yksd vnkyr dk vk;kstu gksxk


 

8…खबर रोहतास जिला से है। जहां चेनारी के आलमपुर बाजार में सड़क पर जलजमाव को लेकर स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने विरोध स्वरूप सड़क पर ही धान की रोपनी किया तथा अपना विरोध दर्ज किया। इन लोगों का कहना है कि पिछले कई सालों से अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद जलजमाव की समस्या का निराकरण नहीं हुआ। साथ ही सड़क भी जर्जर है एवं थोड़ा बहुत बरसात के बाद सड़क पर घुटने भर पानी लग जाता है। ऐसे में आम राहगीरों को चलना दूभर हो गया है

jksgrkl ds psukjh esa lM+d ij gh /kku dh jksiuh


 

 9…एसिया का सबसे बड़ा शिक्षा समूह श्री चैतन्य, इंफिनिटी लर्न भारत मे सबसे तेजी से बढ़ने वाली एडटेक कंपनी है.. जिसने पटना के छात्रों के लिए नालेज हब लाया गया है जिसे छात्रों के प्रदर्शन के उच्च स्तर को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बनाया गया है..देश के शीर्ष प्रतियोगी परीक्षा जैसे एन्इइटी और जेइइ को पास करने के लिए नॉलेज हब लाती है. अध्यक्ष CEO उज्जवल सिंह ने कहा कि हम सस्ती शिक्षा प्रदान करके अपने लाखों शिक्षाथियो के सपने को पूरा करने मे सक्षम है

,f”k;k ds lcls cM+k f”k{kk lewg Jh pSrU; bfUQfuVh yuZ dh miyfC/k

mTtoy flag]lhbZvks]Jh pSrU; bfUQfuVh yuZ


 

10…बिहार लोकसेवा आयोग की 66 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है, कुल 685 अभ्यर्थी अंतिम रूप से सफल घोषित किये गये हैं। वही परफेक्शन आईएएस में बीपीएससी के 131 अभ्यर्थी सफल हुए, जिसमें टॉप 100 में 22 अभ्यर्थी शामिल है…  परफेक्शन आईएएस के निदेशक चंदन प्रिय ने बताया की बीपीएससी 66 वीं में छात्र का बेहतर प्रदर्शन रहा ,  परफेक्शन आईएएस के मार्गदर्शन में 131 अभ्यर्थी ने सफलता हासिल कि वही आगे की योजना को लेकर भी निदेशक ने मीडिया के सामने अपनी बातो को रखें

ijQsD”ku vkbZ,,l esas chih,llh ds 131 vH;FkhZ vafre :Ik ls lQy

panu fiz;]funs”kd

 

11…खबर रोहतास जिला के तिलौथू से है। जब कहीं किसी सरकारी विद्यालय की बात आती है, तो आपके जेहन में खंडहर नुमा टूटा-फूटा जर्जर सा विद्यालय की छवि सामने आती होगी। लेकिन हम आपको लेकर चलते हैं, रोहतास जिला का एक ऐसे विद्यालय में..... जहां प्रवेश करते ही आपको ऐसा लगेगा, जैसे किसी विश्वविद्यालय या फिर कोई बहुत बड़ा निजी विद्यालय के परिसर में प्रवेश कर रहे है। संस्कृत के शिक्षक नहीं होने के बावजूद यहां के बच्चे गीता, उपनिषद तथा वेदों का भी अध्ययन करते हैं। ऐसा ही एक विद्यालय रोहतास जिला के तिलौथू में है

 

jksgrkl ds frykSFkw esa ,d ,slk fo|ky; tgka ds cPps osnksa dk Hkh v/;;u djrs gS




 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SPONSOR

SPONSOR
Back To Top